16वें एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2023 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की महिला खिलाड़ी मुन्नी देवी के प्रतिनिधित्व में भारतीय महिला टीम ने जीता स्वर्ण पदक

16वें एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2023 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की महिला खिलाड़ी मुन्नी देवी के प्रतिनिधित्व में भारतीय महिला टीम ने जीता स्वर्ण पदक

March 9, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

16वें एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2023 का आयोजन काठमांडू, नेपाल में  मार्च 2023 महीने में किया गया था । इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया । भारतीय क्रॉस कंट्री की विजेता टीम में भारतीय रेलवे के कुल 03 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला खिलाड़ी मुन्नी देवी, दक्षिण मध्य रेलवे की सोनिका तथा उत्तर मध्य रेलवे की छवि यादव शामिल थी ।

इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की इन महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गठन के पश्चात यह पहला अवसर है जब इस रेलवे के किसी महिला खिलाड़ी ने एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला क्रॉस कंट्री खिलाड़ी मुन्नी देवी बिलासपुर रेल मण्डल के वाणिज्य विभाग बिलासपुर में कामर्शियल क्लर्क कम टिकट कलक्टर के पद कार्यरत है । भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि आज इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रौशन किया है ।

भारतीय क्रॉस कंट्री टीम में शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  एवं अधिकारियों व साथी खिलाड़ियों/कर्मचारियों ने शुभकामनाएँ दी है ।