सीसीटीव्ही कैमरा में तोड़फोड़ करने एवं स्टापर में आग लगाने वाले पाँच आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, प्रकरण में सम्मिलित दो विधि से संघर्षरत बालकों को भेजा गया बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा !

Advertisements
Advertisements

प्रकरण में एक आरोपी को दिनांक 09 मार्च 23 को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमाण्ड में

आरोपियों द्वारा दिनांक 07-08 मार्च 23 की रात्रि में दिया गया घटना को अंजाम

आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 140/23 धारा 431,435 भादवि एवं लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3,4 पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो,जांजगीर-चांपा

अकलतरा : प्रकरण के विषय में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07-08 मार्च 23 की दरम्यानी रात्रि में अंबेडकर चौक के पास लगे तीन नग सीसीटीव्ही को तोड़फोड़ कर एवं पुलिस द्वारा रोड में लगाये गये स्टापर को कुछ लोग आग लगा दिये, जिससे लोक मार्ग को अनुपयोगी बनाकर आगजनी किये एवं शासकीय संपत्ति का नुकसान किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 140/23 धारा 431,435 भादवि एवं लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3,4 कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के आरोपी उमेश कुमार खाण्डे को दिनांक 09 मार्च 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा चुका है एवं प्रकरण के अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार थे, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। घटना में सम्मिलित आरोपी 01- अंकित सारथी उम्र 19 वर्ष 02- अरविंद सारथी उम्र 19 वर्ष 03- विक्रम सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष 04- अजय तेंदुलकर उम्र 19 वर्ष एवं 05- तिलेश मिरी उम्र 19 वर्ष सभी निवासी अकलतरा को दिनांक 10 मार्च 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। घटना में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, हायक निरीक्षक सियाराम यादव, हायक निरीक्षक अरूण सिंह, आरक्षक विवेक ठाकुर एवं आरक्षक शेष नारायण साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!