श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर सोने के जेवर चोरी करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार, भेजी गई न्यायिक रिमांड में

श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर सोने के जेवर चोरी करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार, भेजी गई न्यायिक रिमांड में

March 14, 2023 Off By Samdarshi News

महिला आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 12/2023 धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत थाना जांजगीर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

महिला आरोपी रिंकी बंसोड उम्र 34 वर्ष निवासी चिरमिरी वार्ड क्रमांक 01 पोड़ी को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12 मार्च 2023 को पंचमी मेला पर्व पर पिथमपुर शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड का फयदा उठाकर महिला आरोपी रिंकी बंसोड़ श्रद्धालुओं के पहने सोने के माला आभूषण को चोरी कर रही थी। जिसे ड्यूटी में लगे कर्मचारियों द्वारा चोरी किये हुये सोने के आभूषण के साथ पकड़कर उसके कब्जे से चोरी किये हुये सोने के जेवरात जुमला कीमत 17,000/-रूपये को बरामद कर आरोपी महिला रिंकी बंसोड उम्र 34 वर्ष निवासी चिरमिरी वार्ड क्रमांक 01 पोड़ी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 12/2023 धारा 41(1-4)/379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही करते हुऐ न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, हायक निरीक्षक लंबोदर सिंह, प्रधान आरक्षक  मोहन साहू, प्रधान आरक्षक  मुकेश यादव, प्रधान आरक्षक  नरसिंह बर्मन, आरक्षक दिलीप सिंह, आरक्षक मनीष राजपुत, आरक्षक बालमिकी राठौर, आरक्षक सुनील सूर्यवंशी, आरक्षक आकाश कालोसिया, आरक्षक जयप्रकाश टण्डन एवं महिला आरक्षक जयंती लहरे का विशेष योगदान रहा।