नागरिकों की सहायता से वाहन से सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नागरिकों का एसडीओपी ने किया सम्मान

November 18, 2021 Off By Samdarshi News

थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 275/2021 धारा 379, 34 भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्व

पिकअप वाहन से सामान चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कराने में पुलिस का सहयोग करने वाले पत्थलगांव के जिम्मेदार एवं सजग नागरिकगण मुन्ना रजक, आशु अग्रवाल, धर्मेन्द्र साहू, लाल बाबू को एस.डी.ओ.पी. पत्थलगांव मो.अब्दुल अलिम खान द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया   

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. प्रकरण के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुन्ना रजक निवासी रेस्ट हाउस पारा पत्थलगांव दिनांक 17 नवम्बर बुधवार को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह पिकअप वाहन के माध्यम से विभिन्न बाजारों में जाकर सामानों की बिक्री करता है। दिनांक 16.11.2021 को कोड़ासिया बाजार से सामान लोड कर वापस अपने पिकअप वाहन क्रमांक सी.जी. 14 एम.एल 3399 को घर के बाहर खड़ा किया था। रात्रि करीबन 2 बजे इसके खड़ी पिकअप वाहन से आरोपी राजकुमार यादव एवं गोवर्धन प्रधान के द्वारा एक गट्टा जूता-चप्पल कीमती 8490 रूपये को चोरी कर भाग रहे थे। उक्त आरोपियों को नागरिकों के सहयोग से दौड़ाकर पकड़े एवं थाना में सूचना दिये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 379, 34 भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पत्थलगांव पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया गया एवं उनसे चोरी की गई जूता चप्पल कीमती 8490 रूपये को जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपीगण राजकुमार यादव उम्र 18 वर्ष एवं गोवर्धन प्रधान उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी चट्टानपारा थाना पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उन्हें दिनांक 17.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी किये सामान को बरामद करने में निरीक्षक एन.एल.राठिया, प्र.आर. 375 प्रेम प्रकाश कुर्रे, प्र.आर. 272 किशोर कुमार कुजूर, आर. 600 मोरिस किस्पोट्टा, आर. 417 राजलाल भगत एवं वाहन चालक राजू टोप्पो का विशेष योगदान रहा।

उक्त चोरी करने वाले आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कराने में पुलिस का सहयोग करने वाले पत्थलगांव के जिम्मेदार एवं सजग नागरिकगण मुन्ना रजक, आशु अग्रवाल, धर्मेन्द्र साहू, लाल बाबू को एस.डी.ओ.पी. पत्थलगांव मो.अब्दुल अलिम खान द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।