­मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मंडल में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है इसके के  फलस्वरुप कुछ गाड़ियो का परिचालन रहेगा प्रभावित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मंडल के अंतर्गत बेलापुर, चितली- पुनतांबा जंक्शन सेक्शन के बीच दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है । यह कार्य दिनांक 22 एवं 23 मार्च, 2023 को किया जा रहा है । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

रद्द होने वाली गाड़ी :-

  • दिनांक 21 एवं 22 मार्च, 2023 को छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस से चलने वाली 11039 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 22 एवं 23 मार्च, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ी :-

  • दिनांक 22 मार्च, 2023 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग दौड़- वाडी जंक्शन-सिकंदराबाद- बल्हारशाह-नागपुर होकर चलेगी ।
  • दिनांक 22 मार्च, 2023 को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग दौड़- वाडी जंक्शन-सिकंदराबाद- बल्हारशाह-नागपुर होकर चलेगी ।
  • दिनांक 20 एवं 21 मार्च, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द   एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन- दौड़ होकर चलेगी ।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ी :-

  •  दिनांक 15 एवं 19 मार्च, 2023 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे  से 05 घंटे 10 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

         रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!