दुर्ग स्टेशन से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन बिलासपुर स्टेशन के स्थान पर दाधापारा से सीधे उसलापुर होते हुए गंतव्य के लिए रवाना होगी

दुर्ग स्टेशन से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन बिलासपुर स्टेशन के स्थान पर दाधापारा से सीधे उसलापुर होते हुए गंतव्य के लिए रवाना होगी

March 15, 2023 Off By Samdarshi News

उसलापुर रेलवे स्टेशन को दूसरा उपनगरीय स्टेशन का नया रूप दिया जा रहा है  

उसलापुर रेलवे स्टेशन में नया साल में नई सुविधा का विस्तार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

विगत वर्ष में बिलासपुर शहर का विकास बहुत तेजी से हुआ है इस शहर की भौगोलिक संरचना के हिस्से में नए रिहायशी इलाके भी जुड़े है । इस शहर के परिचय क्षेत्र उसलापुर में भी बड़ी संख्या में कार्य स्थल एवं निवास होना प्रारम्भ हुआ है । ऐसी स्थिति में उसलापुर स्टेशन भी एक नए उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य चरण बद्ध तरीके से किया जा रहा है ।  उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर का एक नया उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है एवं यहां रेल यात्रियों की सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है, यहां के रेल यात्री कई ट्रेनों में अब उसलापुर से ही यात्रा कर सकेंगे । रेल यात्रियों की मॉग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड के द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिनांक 24 अप्रैल, 2023 से उसलापुर स्टेशन में दिया जा रहा है ।   

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दुर्ग एवं कटनी मार्ग से हो कर आने-जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन दाधापारा-उसलापुर होकर किया जायेगा । जिसके अनुसार (1) 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्स, (2) 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (3) 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं (4) 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी । उक्त गाडियों को अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी । उसलापुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों की समय सारणी में कुछ आंशिक परिवर्तन किया गया है ।

विस्तृत जानकारी निम्नानुसार हैः-

क्रम स.ट्रेन नम्बरप्रारंभिक स्टेशनप्रभावी तिथिउसलापुर स्टेशन अन्य स्टेशनों की नयी समय सारणी इस प्रकार है ।
स्टेशनआगमनप्रस्थान
0115159 छ्परा-दुर्ग सारनाथ एक्स छपरा01 मई, 2023उसलापुर (02/05/22)03.3003.40
0215160 दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्सप्रेस  दुर्ग01 मई, 2023उसलापुर  23.1523.25
0312853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दुर्ग01 मई, 2023उसलापुर21.0021.10
पेंड्रा रोड22.4722.49
अननुपूर23.3523.38
अमलाई23.4923.51
02 मई, 2023बुढ़ार00.0200.04
शहडोल00.2800.30
बीरसिंगपुर01.0201.04
उमरिया01.3001.32
0412854 भोपाल-दुर्ग  अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल01 मई, 2023उसलापुर (02/05/22)05.2005.30
0512823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दुर्ग24 अप्रैल, 2023उसलापुर14.5015.00
पेंड्रारोड16.3216.34
अननुपूर17.2017.25
शहडोल18.0518.07
उमरिया19.0319.05
0612824 निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्कक्रांति एक्सप्रेसनिज़ामुद्दीन25 अप्रैल, 2023उसलापुर (26/04/22)11.5012.00
0712549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस दुर्ग25 अप्रैल, 2023उसलापुर14.5015.00
पेंड्रारोड16.3216.34
अननुपूर17.2017.25
शहडोल18.0518.07
उमरिया19.0319.05
0812550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेसजम्मूतवी27 अप्रैल, 2023उसलापुर (28/04/22)08.0008.10