अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह में डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा बीआरसी भवन में उपस्थित शिक्षकों को मोटिवेट कर पुलिस से संबंधित विषयों पर दी गई जानकारी.

अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह में डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा बीआरसी भवन में उपस्थित शिक्षकों को मोटिवेट कर पुलिस से संबंधित विषयों पर दी गई जानकारी.

March 16, 2023 Off By Samdarshi News

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों को डीआईजी द्वारा कराया गया योग,

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह दिनांक 13 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक संचालित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 16 मार्च 2023 को डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा जशपुरनगर स्थित बी.आर.सी. भवन में उपस्थित शिक्षकों को मोटिवेट किया गया, इस दौरान बीईओ जशपुर मो. एम.जेड.यू. सिद्धकी भी उपस्थित थे। डीआईजी द्वारा उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुये कहा गया कि उन्हें तनाव से दूर रहना चाहिये, बच्चों के बौद्धिक विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, छोटे बच्चों का भविष्य वे बनाते हैं, उनका विद्यार्थी आगे चलकर अच्छा इंसान बने, उन्हें ऐसी शिक्षा प्रदान करनी चाहिये।

बच्चों से संबंधित अपराध में संवेदनशीलता के साथ तत्काल पुलिस को सूचित करना चाहिये। शिक्षकों को तनाव से दूर रहने के लिये योगा कराया गया, साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये नियमित रूप से व्यायाम करने हेतु कहा गया। साईबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, अभिव्यक्ति एप्प, ऑनलाइन ठगी के बारे में बारीकी से जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक जशपुर विमलेदेवांगन, निरीक्षक रश्मि थॉमस, हायक निरीक्षकश्वर वारले एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।