ट्रेलर वाहन चालक के अंधे कत्ल के मामले में फरार 6 वां आरोपी रवि महंत पत्थलगांव पुलिस के हत्थे चढ़ा, कब्जे से हत्या में प्रयोग किया खून लगा गमछा किया गया जप्त

Advertisements
Advertisements

प्रकरण के अन्य 5 आरोपीगण पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार

आरोपीगण सरिया समेत ट्रेलर वाहन को लूट कर ड्राईवर की हत्या कर दिये थे

आरोपियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 302, 396, 120बी, 414 भा.द.वि. का अपराध दर्ज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 26.02.2023 को लुड़ेग झण्डा घाट में रोड से करीब 30 फिट अंदर जंगल गढ्ढे में राजेश कुमार पिता चन्द्रबली उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम घरसहा थाना जियतपुर जिला आजमगढ़ (उ.प्र.) का शव मिला था, शव का पी.एम. कराने के पश्चात् रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु हत्या करने से होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 61/2023 धारा 302, 396, 120बी, 414 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान पतासाजी कर पूर्व में आरोपीगण क्रमशः (1) डोलेश्वर पैकरा उम्र 27 साल निवासी सरईटोला थाना बागबाहर, (2) सोनू राम सिदार उम्र 24 साल निवासी मुड़ाबहला थाना बागबाहर, (3) संजय यादव उम्र 27 साल निवासी डूमरबहार थाना पत्थलगांव (4) संतकुमार सिदार उम्र 34 साल निवासी मालपानी थाना धरमजयगढ़ (5) रामकेष्वर सिदार उम्र 20 साल निवासी मालपानी थाना धरमजयगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी।

विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी रवि महंत के धरमजयगढ़ क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना पत्थलगांव द्वारा कार्यवाही कर दबिश देकर रवि महंत को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध में शामिल होना बताया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त खून लगा गमछा को जप्त किया गया। आरोपी रवि महंत उम्र 23 साल निवासी कटईपालीडीह थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 15.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।       

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा (थाना प्रभारी पत्थलगाव), सउनि संतोष तिवारी, प्र.आर. प्रेमप्रकाश कुर्रे, आर. मुकेश पाण्डेय, आर. अनीश एक्का, आर. सुभाष नायक, कमलेश्वर वर्मा, लव कुमार चैहान, राजेन्द्र रात्रे, पवन पैकरा की सक्रिय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!