रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा चलाया गया स्पेशल अभियान, तीन दिन के अभियान में 48 किन्नरों पर रेलवे अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को किन्नरो द्वारा किए गए असुविधा के मददेनजर किन्नरो के विरुद्ध सघन एवं स्पेशल अभियान चलाया गया । रेल यात्रियो द्वारा रेल मदद, ट्वीटर, सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से लगातार इस संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी । किन्नरों द्वारा यात्रियो से जबरनी पैसा माँगता एवं अमर्यादित गतिविधि कर परेशान किया जा रहा था । इस पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर, रायपुर तथा नागपूर तीनों मंडलो में  दिनांक 13 से 15 मार्च, 2023 तक किन्नरों के विरूद्ध स्पेशल अभियान चलाया गया । इसमे रेलवे सुरक्षा बल, अपराध गुप्तचर शाखा तथा अन्य रेल कर्मी शामिल थे । तीन दिन के स्पेशल अभियान में तीनों मण्डलों द्वारा कुल 48 किन्नरों पर रेलवे अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है । यात्री सुविधा एवं सुरक्षा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कृतसंकल्प है । यह अभियान भविष्य में निरंतर जारी रहेगा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!