प्रयास आवासीय विद्यालय में च्वाईस फिलिंग व कांउसलिंग 22 एवं 23 नवम्बर को

Advertisements
Advertisements

सभी वर्ग की बालिका हेतु 22 नवम्बर एवं सभी वर्ग के बालक हेतु 23 नवम्बर को च्वाईस फिलिंग व कांउसलिंग किया जाएगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत राज्य में 09 प्रयास आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। राज्य में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है। राज्य अन्तर्गत कक्षा 09वीं में कुल 1155 विद्यार्थियों का चयन किया जाना है।

चयन सूची का अवलोकन विभाग के वेबसाईट www.cgtribal.gov.in में किया जा सकता है। जशपुर जिले के चयनित विद्यार्थियों का मंत्रणा सभाकक्ष कलेक्टोरेट प्रथम तल में 22 एवं 23 नवम्बर 2021 को च्वाईस फिलिंग व काउसलिंग किया जाना है। चयनित विद्यार्थी अपने पालक के साथ स्थायी जाति प्रमाण पत्र, कक्षा 08वीं का अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, 02 फोटोग्राफ्स, आधार कार्ड समस्त दस्तावेज मूल प्रति एवं 02 छायाप्रति लेकर उपस्थित होंगे।

च्वाईस फिलिंग के साथ ही विद्यार्थियों को विद्यालयवार सीट रिक्तता की जानकारी, प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्देश्य एवं सबंधित जानकारी के साथ ही करियर काउंसलिंग किया जाएगा। विशेष पिछड़ी जनजाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की बालिका हेतु 22 नवम्बर 2021 एवं विशेष पिछड़ी जनजाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बालक हेतु 23 नवम्बर 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से मंत्रणा सभाकक्ष में च्वाईस फिलिंग व कांउसलिंग किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!