विद्युत विभाग द्वारा जशपुर जिले में 277 शिविरों के माध्यम से 2294 उपभोक्ताओं के बिजली बिल संबंधी शिकायतों का किया गया निराकरण

विद्युत विभाग द्वारा जशपुर जिले में 277 शिविरों के माध्यम से 2294 उपभोक्ताओं के बिजली बिल संबंधी शिकायतों का किया गया निराकरण

March 20, 2023 Off By Samdarshi News

उपभोक्ताओं के 1 करोड़  से अधिक के बिल में   50 लाख से अधिक राशि का किया गया सुधार

बढ़ी बिजली बिल का सुधार हो जाने से उपभोक्ताओं को मिल रहा राहत

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिले में बिजली बिल संबंधी शिकायतों का निराकरण कर उपभोक्ताओं को राहत पहुचाने हेतु  विद्युत विभाग द्वारा सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतों  में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ उपभोक्ताओं के शिकायतों का गंभीरता से समाधान कर उन्हें संतोष पहुँचाया जा रहा है।

विद्युत विभाग द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में अब तक 277 शिविरों  का आयोजन किया गया है। जिसके माध्यम से 2294 उपभोक्ताओं की बिजली बिल संबंधी समस्याओं को निराकरण किया गया है। इन शिविरों के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं के कुल 1 करोड़ 65 लाख 3 हजार 201 रुपए के बिजली बिल का सुधार कर 1 करोड़ 14 लाख 19 हजार 607 रुपये किया गया है। जिससे उपभोक्ताओं के बिल में  50 लाख 83 हजार 594 रुपए का सुधार हुआ  है। उपभोक्ताओं के बढ़ी बिजली बिल का सुधार हो जाने से उन्हें राहत मिल रहा है। जिससे वे नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान कर हाफ बिजली बिल योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है।