जशपुर : 23 मार्च को 300 पदों में भर्ती हेतु को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन, इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर कैम्प में ले सकते है भाग

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 23 मार्च 2023 को 300 पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैप हेतु छत्तीसगढ एसआईएस गु्रप इंटरप्राईजेज संस्था द्वारा विभिन्ऩ पदों में भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसके अंतर्गत संस्था में पुरूषों हेतु सुरक्षा गार्ड के 200 पद में भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार पुरूषों हेतु सुरक्षा सुपरवाईजर के 50 पद एवं जीटीओ(एएसओ) के 50 पदों की रिक्तियॉ शामिल है। सुरक्षा गार्ड हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, सुरक्षा सुपरवाईजर हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण एवं जीटीओ हेतु किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण मांगी गई है। उक्त पदों में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष निर्धारित है। साथ ही आवेदक की उचॉई 168 से 170 सें.मी, सीना का माप 77 से 82 से.मी एवं वजन 56 कि.ग्रा होना अनिवार्य हैं। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 23 मार्च 2023 सुबह 11 बजे अपने मूल दस्तावेज के साथ कार्यालय जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!