तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं परिवहनकर्ताओं का भुगतान नहीं, बीजापुर में भाजपा का चक्का जाम

Advertisements
Advertisements

पूर्व वन मंत्री गागड़ा ने कहा-  10 दिनों में भुगतान नहीं होने पर फिर करेंगे चक्का जाम, साथ ही घेराव भी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टीं ने पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में  एन एच 63 पर चक्का जाम करके तेंदूपत्ता संग्राहकों व परिवहनकर्ताओं को उनके लंबित भुगतान की मांग की। इन संग्राहकों व परिवहनकर्ताओं का भुगतान पिछले एक साल से नहीं किया गया है। इस मौके पर श्री गागड़ा ने कहा कि वन अधिकारी व ठेकेदार द्वारा लगातार संग्रहकों व परिवहनकर्ताओं को गुमराह किया जा रहा था।

आज चक्काजाम के दौरान वन अधिकारी ने 10 दिनों में भुगतान करने का आश्वासन दिया है। यदि 10 दिनों में भुगतान नहीं हुआ तो भाजपा फिर चक्का जाम करेगी, साथ ही डीएफओ के कार्यालय का घेराव करेगी। श्री गागड़ा ने कहा कि यह सरकार तेंदूपत्ता की दर बढ़ाने का भ्रम फैलाती है जबकि भाजपा शासन में संचालित अन्य सारी योजनाएं बंद हैं। भाजपा शासनकाल में तेंदूपत्ता 7 दिन खरीदा जाता था जबकि इस शासनकाल में एक या दो दिन खरीदी होती है। चरण पादुका व अन्य योजनाएं बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विभिन्न प्रकार से आदिवासीयो को ठगने का कार्य कर रही है जनता शीघ्र उन्हें इसका जवाब देगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!