स्वास्थ्य विभाग द्वारा जशपुर जिले में शिविर लगाकर लोगों को दिया जा रहा स्वास्थ्य लाभ

Advertisements
Advertisements

शिविर में 50 आयुष्मान कार्ड, 100 लोगों का टीकाकरण और 350 से अधिक पहाड़ी कोरवा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सन्ना : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बगीचा विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत् सन्ना के दतुनपानी पाठ, सुलेसा के भड़िया रोकड़ापाठ, पंडरापाठ के बरपाठ चुन्दापाठ, चम्पा के कवाई और छछली के गंगाईकोना उकई में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लगभग 350 से अधिक लोगो को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है और 50 से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। साथ ही स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक लोगां का प्राथमिकता से टीकाकरण किया गया।

इसी प्रकार पिछले 08 दिनों में स्वास्थ्य विभाग बगीचा के द्वारा 15 सास बहू सम्मेलन में 600 से अधिक नई पहल किट वितरण किया गया और 100 से अधिक आर.के.एस. के एक्टिविटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 02 रक्तदान शिविर में 41 यूनिट खून जमा, 5 पहाड़ी कोरवा स्वास्थ्य शिविर में 350 से अधिक पहाड़ी कोरवाओं को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!