सायको थैरेपी, एक्युपेशनल थैरेपी, फिजियोथैरेपी, स्पीचथैरेपी एवं स्पेशल एजुकेशन द्वारा बच्चो मे सुधार कर उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोडनें विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

राष्ट्रीय मानसिक स्वस्थ्य कार्यक्रम एवं डी ई आई सी केन्द्र के संयुक्त सहयोग से दिनांक 21.03.2023 को विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया गया जिसमे डाउन सिंड्रोम से ग्रसीत बच्चो की पहचान एवं प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दिया गया बच्चों के माता पिता को इस प्रकार की बिमारी के विषय मे जागरूक किया गया। राष्ट्रीय मानसिक स्वस्थ्य कार्यक्रम मे पदस्थ क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट द्वारा इस बिमारी की पहचान एवं लक्षण के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया गया तथा उपचार के लिये राष्ट्रीय मानसिक स्वस्थ्य कार्यक्रम एवं डी ई आई सी केन्द्र से सहयोग लेने के लिये प्रेरित किया गया ताकि इस तरह के बच्चो को विभिन्न प्रकार के थैरेपी जैसे सायको थैरेपी, एक्युपेशनल थैरेपी, फिजियोथैरेपी, स्पीचथैरेपी एवं स्पेशल एजुकेशन द्वारा बच्चो मे सुधार करके उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोडा जा सके ।

दूसरा कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय बौद्धिक मंदता वाली बालिकाओं के लिये विशेष विद्यालय अम्बिकापुर का डी ई आई सी एवं मानसिक स्वस्थ्य कार्यक्रम के विशेषज्ञों द्वारा भ्रमण कर संस्था का अवलोकन किया गया। डी ई आई सी प्रबंधक द्वारा संस्था की उपलब्ध सेवाओं के बारे मे विस्तृत चर्चा की गई तथा डी ई आई सीएवंराष्ट्रीय मानसिक स्वस्थ्य कार्यक्रम में उपलब्ध सेवाओं के बारे मे जानकारी दिया गया, जैसे-सायको थैरेपी, एक्युपेशनल थैरेपी, फिजियोथैरेपी, स्पीचथैरेपी स्पेशल एजुकेशन, काउसलिंग, दन्त चिकित्सा, मेडिसिन सुविधा, लैब एवं विजन केयर ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!