तंबाकू उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत 15  संस्थानों पर हुई चलानी कार्यवाही, जिला स्तर पर प्रवर्तन दल का किया गया गठन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, गौरेला पेंड्रा मरवाही

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया द्वारा गठित जिला प्रवर्तन दल के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई. नागेश्वर राव के निर्देशानुसार पेंड्रा एवं गोरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत चलानी कार्यवाही जिले में प्रारंभ की गई|

सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना एवं धूम्रपान को प्रोत्साहित करने वाली वस्तुएं उपलब्ध कराना, 18 साल से कम उम्र के द्वारा तंबाकू विक्रय या व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचना, शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री करना तंबाकू, उत्पादों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापन करना व बिना विशिष्ट चित्रात्मक चेतावनी के तंबाकू उत्पाद का विक्रय करना दंडनीय अपराध है, इन उल्लंघनो की निगरानी व उल्लंघन होने पर कार्यवाही करने हेतु कोटपा अधिनियम 2003 के अंतर्गत जिला स्तर पर प्रवर्तन दल का गठन किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, खाद्य एवं औषधि विभाग, राजस्व विभाग,श्रम विभाग आदि के अधिकारियों का दल बनाया गया है जिनके द्वारा समय-समय पर  चलानी कार्यवाही की जानी है इसी कड़ी में चलानी की प्रक्रिया को प्रारंभ करते हुए जिले के पेंड्रा एवं गौरेला क्षेत्र के कुल 15 संस्थानों पर चलानी कार्यवाही की गई और जुर्माना राशि रु.3620/- वसूला गया|

दल का काम ना केवल चलानी कार्रवाई करना साथ ही साथ लोगों को इस अधिनियम के प्रति जागरूक करना है जिसके लिए दल के द्वारा संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री एवं आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी भी प्रदाय की जा रही है|

आज की कार्यवाही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव के निर्देशन में एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक विभा टोप्पो के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग से खंड चिकित्सा अधिकारी पेंड्रा डॉक्टर ए.आई. मींज एवं खंड चिकित्सा अधिकारी गौरेला डॉ अभिमन्यु सिंह,  नोडल अधिकारी डॉ पारस,  औषधि निरीक्षक पीयूष जायसवाल, श्रम निरीक्षक नीति व संतोष साहू एवं राजस्व निरीक्षक  नगरपालिका पेंड्रा दीप साहू तथा उप निरीक्षक डेहरिया एवं जगत थाना पेंड्रा एवं उप निरीक्षक गौरेला शिंदे व उनके सदस्य एवं तकनीकी सहयोग द यूनियन संभागीय समन्वयक द्वारा प्रदान किया गया|

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!