एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से ग्लैंजा कार व 2 नग मोबाईल कुल कीमत 14,16,000/- रूपये किए गए जप्त !

Advertisements
Advertisements

पूर्व में प्रकरण के आरोपी संतोष सोनवानी, सूरज गुप्ता निवासी भटगांव, निलेश बेहरा निवासी रायगढ़ को किया गया था गिरफ्तार

आरोपियों के विरूद्ध थाना विश्रामपुर में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

विश्रामपुर : दिनांक 10 अगस्त 2022 को विश्रामपुर निवासी अलमा रेनू टोप्पो ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बिलासपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है, उसके साथ रायगढ़ निवासी निलेश बेहरा और भटगांव निवासी सूरज गुप्ता भी पढ़ते है, इन दोनों के साथ यशवंत सोनवानी घुमता फिरता है। मई 2022 में इसके दोनों साथी निलेश व सूरज ने इसे बताया कि यशवंत सोनवानी कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है, इनका भी लगवा रहा है, तुम्हारा भी एसईसीएल में नौकरी लगवा देगा, वह इन दोनों के बातों में भरोसा कर ली, दोनों के द्वारा इसे यशवंत से मिलाया गया। तब वह नौकरी लगवा देने की बात कहते हुए अलग-अलग तिथियों में यशवंत और उसके पिता संतोष सोनवानी के खाता में कुल 4,50,000/- रूपये लिया गया।  इसके बाद एक नियुक्ति आदेश दिया और मेडिकल और पुलिस वेरिफिकेशन होगा कहा, कोई वेरिफिकेशन नहीं होने पर इसे शंका हुआ और यशवंत से सम्पर्क करने पर वह टालमटोल करने लगा और अपना मोबाईल बंद दिया।

आरोपियों ने उसकी बड़ी बहन से भी एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर 4,38,300/- रूपये ठग लिए, कुल 8,88,300/- रूपये एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किए। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना विश्रामपुर में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पूर्व में प्रकरण के आरोपी संतोष सोनवानी, सूरज गुप्ता निवासी भटगांव, निलेश बेहरा निवासी रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी यशवंत सोनवानी फरार था, जिसकी पतासाजी की जा रही थी।

पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी विश्रामपुर को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच मुखबीर व नई तकनीक की मदद से दबिश देकर आरोपी यशवंत सोनवानी पिता संतोष सोनवानी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पोंच, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चाम्पा को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से ग्लैंजा कार कीमत 13,00,000/- रूपये व 2 नग मोबाईल कीमत 1,16,000/- रूपये कुल 14,16,000/- रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, एएसआई प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, आरक्षक ललन सिंह, आरक्षक रविशंकर पाण्डेय, आरक्षक बिहारी पाण्डेय, आरक्षक जयप्रकाश यादव, आरक्षक योगेश्वर, आरक्षक प्यारेलाल व आरक्षक मनोज शर्मा सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!