जशपुर : त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार, पुनरीक्षित कराये जाने के लिए अधिकारी नियुक्त

जशपुर : त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार, पुनरीक्षित कराये जाने के लिए अधिकारी नियुक्त

March 27, 2023 Off By Samdarshi News

निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम की तारीख निर्धारित

प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि 22 अप्रैल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने त्रिस्तरीय पचांयतों के उप निर्वाचन 2022 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार, पुनरीक्षित कराये जाने के लिए अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। जिसके अंतर्गत् जनपद पंचायत कुनकुरी अधिकार क्षेत्र के लिए कुनकुरी एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी  प्रकार  जनपद पंचायत फरसाबहार अधिकार क्षेत्र के लिए फरसाबहार एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अपीलीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत बगीचा अधिकार क्षेत्र के लिए बगीचा एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मित्तल द्वारा नियुक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम अनुसार समयावधि में कार्यवाही पूर्ण कराकर पालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन से प्राप्त जानकारी अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम (समय-अनुसूची) निर्धारित है। जिसके तहत् प्रथम चरण में  24 मार्च 2023 को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति, प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण (आधार पत्रक तैयार करने वाले कर्मचारी तथा दावे आपत्ति प्राप्त करने वाले प्राधिकृत कर्मचारी), 25 मार्च 2023 को भारत निर्वाचन आयोग की 01 जनवरी 2023 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागों में बांटना, 27 मार्च 2023 को जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना, 28 मार्च 2023 को प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डा का मौके पर मिलान, सत्यापन करना, और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संशोधन करना, 31 मार्च 2023 को प्रारंभिक निर्वाचक नामावली के आधार पत्रक अनुसार पी.डी.एफ. ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण कराना, जांच कराना, 03 अप्रैल 2023 को चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पी.डी.एफ. तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करना। पी.डी.एफ. सहित दोनों प्रति (निर्वाचक नामावली) जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना, 05 अप्रैल 2023 को जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना, 06 अप्रैल 2023 को जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना और 08 अप्रैल 2023 को निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना प्रारूप भेजना शामिल है।

इसी प्रकार द्वितीय चरण में 10 अप्रैल 2023 को निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियाँ प्राप्त करने के कार्य की शुरुवात, दावे व आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि व समय 17 अप्रैल 2023 को अपरान्ह 3.00 बजे तक, प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2023, प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2023,  प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 03 मई 2023, दावे व आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर, ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पी.डी.एफ. तैयार करना तथा पी.डी.एफ. मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना की तिथि 04 मई 2023,  अनुपूरक सूचियाँ मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ा जाने की तिथि 06 मई 2023 और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किए जाने हेतु 08 मई 2023 निर्धारित है।