सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में शामिल हुई सांसद श्रीमती गोमती साय
November 19, 2021विद्यालय के विस्तार एवं निर्माण कार्य के लिए सांसद मद से पांच लाख रुपये की घोषणा की
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर/कुनकुरी. रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय जशपुर जिले के दुलदुला विकास खण्ड के ग्राम बंगुरकेला के सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
सांसद श्रीमती साय ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ संस्कारों की भी शिक्षा दी जाती है। यह विशेष बात है। भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की जानकारी छात्र जीवन मे ही मिले यह आवश्यक है। विद्यालय समिति की मांग पर विद्यालय के निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रूपये की घोषणा सांसद मद से देने की गई।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रोहित साय, सांसद प्रतिनिधि उमा देवी, जनपद सदस्य पिंकी गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता कश्यप, मण्डल अध्यक्ष कपिलदेव साय, सरस्वती शिशु मंदिर अध्यक्ष श्री बाबू जी, जनपद सदस्य राजकुमार राम, पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ नेता कलेश्वर जी उपस्थित रहे।