कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के जरिये कांग्रेस अपने नेताओं की तिजोरी भरने का काम कर रही है – संदीप शर्मा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना चुके 36 प्रकार के भ्रष्टाचारियों के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस जब चाहे राहुल गांधी के लिए दिल्ली में स्थायी और भव्य बंगले का इंतजाम कर सकती है। श्री शर्मा ने कहा है कि मानहानि मामले में 2 साल की सजा के बाद सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर सरकारी बंगला खाली कराने की मिली नोटिस पर कांग्रेसी नेताओं के बयान सियासी स्यापा ही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री बघेल की कांग्रेस सरकार ने साढ़े  4 साल में भ्रष्टाचार और घोटालों का जैसा सिलसिला चला रखा है उससे प्रतीत हो रहा है, कि मुख्यमंत्री बघेल ने मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा जनता के हित के लिए नहीं, अपितु भ्रष्टाचार के स्रोतों के लिए कर रखा है। श्री शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में माफिया राज कायम करके प्रदेश सरकार ने ऐसे किसी काम या योजना को नहीं बख्शा है जिसमें भ्रष्टाचार और घोटाला नहीं हुआ। शराबबंदी के नाम पर गंगाजल हाथ में लेकर कसमें खाने वाली कांग्रेस सरकार के राज में जनता को शराब की ऐसी लत लगी कि घर-घर शराब पहुंचा कर उसमें कमीशनखोरी के जरिए कांग्रेस के लोगों ने तिजोरियां भरने का काम किया। जरूरतमंद लोगों को कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को वितरित करने के लिए आवंटित अनाज में हेराफेरी करने तक में इस सरकार को हिचक नहीं हुई। प्रदेश की राशन दुकानों में पकड़ी जा रही हजारों टन चावल हेरा-फेरी इसकी तस्दीक कर रही है। चावल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 5,127 करोड़ रुपए का घोटाला किया। केन्द्र ने 3.80 करोड़ क्विंटल चावल दिया और उसमें से डेढ़ करोड़ क्विंटल चावल गायब हो गया!

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा है कि किसानों के नाम पर कर्ज पर कर्ज लेकर किसानों पर खर्च करने में कृपण प्रदेश सरकार को यह भी बताना चाहिए कि लगभग 61000 करोड लिए गए कर्ज की बाकी राशि कहां-कहां खर्च हुई? छत्तीसगढ़ कांग्रेस का एटीएम क्या अन्य प्रदेशों में चुनाव के लिए यह राशि अपने आकाओं की सत्ता पिपासा में खर्च कर रही है? क्या यही राशि दलालों भ्रष्टाचारी अफसरों व नेताओं के यहां से बरामद हो रही है? उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जिस तरह भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी हुई है इससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या भ्रष्टाचार और घोटालों का पैसा इन्हीं दलालों, अफसरों और नेताओं के पास से निकल रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री बदहवास होकर बार-बार ईडी और केन्द्रीय जांच एजेंसियों पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार के कार्यकाल में गोबर और वर्मी कंपोस्ट घोटाला तक हो गया है जिससे आर्थिक बदहाली का जब तक रोना रोती प्रदेश सरकार ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए वर्मी कंपोस्ट लिए बिना ही लगभग 50 फ़ीसदी अग्रिम भुगतान कर दिया। उन्होंने कहा कि कोयले की दलाली में अपना हाथ काला कर चुकी कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार के राज में रेत, जमीन, शराब आदि में अरबों का स्टार्टअप चला रहे हैं ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ कांग्रेस जब चाहे दिल्ली में राहुल गांधी के लिए स्थायी और भव्य बंगले का इंतजाम कर सकती है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!