प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ और कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के पक्ष में खड़ी है : नलीनेश ठोकने

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नलीनेश ठोकने ने कहा है कि ईडी के छापों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं के लगातार आ रहे बयान उनकी घबराहट को दर्शा रहे हैं। श्री ठोकने ने कहा कि जांच एजेंसियों की जांच की एक प्रक्रिया होती है और तमाम तथ्यों व साक्ष्यों की प्रामाणिकता को परखने के बाद ये एजेंसियां भ्रष्टाचार व आर्थिक अनियमितताओं पर कार्रवाई करती हैं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठोकने ने कहा कि ईडी-ईडी का शोर मचाते कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश को यह क्यों नहीं बताते कि ईडी की कार्रवाई में बरामद किलो-किलो सोना-चांदी 152 करोड रुपए और अचल संपत्तियां आखिर किसकी हैं और कैसे अर्जित की गई हैं? श्री ठोकने ने कहा कि भ्रष्टाचरण के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट से जमानत तक नहीं मिल पा रही है और मुख्यमंत्री बघेल, उनकी सरकार के मंत्री और कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े और उन्हें बचाते हुए नजर आ रहे हैं! आखिर ‘भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश’ के जुमलेबाज कांग्रेस नेता और सरकार के लोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध हो रही कार्रवाई से इतने बदहवास क्यों नजर आ रहे हैं? ईडी की कार्रवाई के विरुद्ध बार-बार बयान देकर कांग्रेस के लोग खुद को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। श्री ठोकने ने कहा कि ईडी की भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं की घबराहट को प्रदेश की जनता भली-भांति समझ रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!