राजमार्गों में घायलों के त्वरित उपचार के लिए एम्बुलेंस सेवा 108 और 1033 का जल्द किया जाएगा इंटीग्रेशन

Advertisements
Advertisements

परिवहन सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय

राजमार्गों में दुर्घटना रोकने ब्लैक स्पॉट्स के सुधार कार्यों में लाएं तेजी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

राजमार्गों में ब्लैक स्पॉट्स के सुधार कार्यों, राजमार्गों में लगे कैमरे और टोल प्लाजा के डेटा के इंटीग्रेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा परिवहन विभाग के सचिव श्री एस. प्रकाश की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में की गई। बैठक में राजमार्गो में घायलों के त्वरित उपचार हेतु एम्बुलेंस सेवा 108 तथा 1033 के यथाशीघ्र इंटीग्रेशन, ब्लैक स्पॉट्स के प्रभावी सुधारात्मक उपायों में शीघ्रता तथा राजमार्गो में लगे कैमरे तथा टोल प्लाजा के डेटा को इंटीग्रेट कर चालानी कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा, संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री वेदव्रत सिरमौर, प्रबंधक एनएचएआई श्री प्रखर अग्रवाल, उप संचालक स्वास्थ्य डॉ. डी.के तुर्रे, डॉ. जी.जे. राव, एनआईसी के वरिष्ठ संचालक श्री वाई.वी.एस. राव, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता श्री राजकुमार रात्रे, आरटीओ रायपुर श्री शैलाभ साहू सहित परिवहन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, एम्बुलेंस सेवा 108, 1033 के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!