रेलवे मंडल के पेंड्रारोड़ नवीन अधिकारी विश्रामगृह में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ उपलव्ध कराने के उद्देश्य से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जाता है ।

इसी संदर्भ में मंडल के पेंड्रारोड़ नवीन अधिकारी विश्रामगृह में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । सुबह 09.30 से शाम 04 बजे तक आयोजित इस शिविर में बिलासपुर रेलवे चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशयन द्वारा जांच की गई | शिविर में विभिन्न विभागों के लगभग 300 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर में शुगर, बीपी एवं ईसीजी आदि की भी जांच की गई तथा दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई | इस दौरान विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग भी की गई तथा 65 ट्रैकमेन का टीकाकरण किया गया |  

इसके साथ ही साथ डाक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न बीमारियों के लक्षण, प्रकार, इससे होने वाली हानि तथा परहेज तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियां एवं परामर्श देकर जागरूक किया गया | साथ ही महिलाओं में होने वाली कैंसर के प्रति स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई |

इस शिविर में डाँ. सुमित प्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाँ. अभिषेक वरि. मंडल चिकित्सा अधिकारी, डाँ. वर्षा नवल वरि.मंडल चिकित्सा अधिकारी शहडोल, डाँ. मनमित वरि मंडल चिकित्सा अधिकारी, डाँ. जगन्नाथ कुलकर्णी फ़िजीशियन सहित केंद्रीय चिकित्सालय एवं बिलासपुर मंडल के डाक्टरों की टीम के अलावा चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं कर्मचारियों की सहभागिता रही ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!