अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही निरंतर कार्यवाही : अवैध शराब परिवहन करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 50 पाव देशी एवं 20 पाव अंग्रेजी गोवा शराब की गई बरामद !

Advertisements
Advertisements

अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त कर की जायेगी राजसात

आरोपी अजय कर्ष व विक्रम यादव के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

बलौदा : दिनांक 30 मार्च 23 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि अजय कर्ष निवासी बक्सरा अपने मोटर सायकल आई स्मार्ट स्प्लेंडर क्रमांक सी.जी. 11 ए.एफ. 8621 में अपने साथी विक्रम यादव के साथ अवैध शराब रखकर बिक्री करने की नियत से परिवहन कर रहा है। जिस पर उक्त दोंनो आरोपियों को खिसोरा नउवा तलाब मेन रोड के पास घेराबन्दी कर तलाशी लेने पर आरोपी अजय कर्ष से 35 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 2800/- रुपये एवं विक्रम यादव से 15 पाव देशी प्लेन कीमती 1200/- रुपये तथा 20 पाव गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 2400/-रूपये कुल जुमला 70 पाव कीमती 6400/- रूपये एंव आई स्मार्ट मोटर सायकल क्रमांक सी.जी.11 ए.एफ. 8621 कीमत 35000/-रूपये बरामद किया गया।

जिस पर आरोपी अजय कर्ष उम्र 30 वर्ष निवासी बक्सरा चौकी पंतोरा एवं विक्रम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी पंतोरा वार्ड क्रमांक 07 चौकी पंतोरा के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को दिनाँक 30 मार्च 2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा, हायक उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह कंवर, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, हिला प्रधान आरक्षक रामकुमारी मार्को, आरक्षक संतोष रात्रे, आरक्षक अहमद कुरैशी, आरक्षक जितेंद्र कुर्रे  एवं आरक्षक योगेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!