छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 : प्रगणक दलों एवं पर्यवेक्षक ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर दी दस्तक, जिले में 553 प्रगणक दल एवं 77 पर्यवेक्षक द्वारा किया जा रहा सर्वेक्षण !

छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 : प्रगणक दलों एवं पर्यवेक्षक ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर दी दस्तक, जिले में 553 प्रगणक दल एवं 77 पर्यवेक्षक द्वारा किया जा रहा सर्वेक्षण !

April 3, 2023 Off By Samdarshi News

कलेक्टर ने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का किया निरीक्षण

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राजनांदगांव

राजनांदगांव : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन में छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य जिले में 1 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायत अंतर्गत गोपालपुर, उपरवाह एवं तिलई ग्राम पंचायतों में जाकर सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर- घर दस्तक दी है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में प्रगणक दलों एवं पर्यवेक्षक ने तेजी से कार्य कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत डोंगरगांव के सिंगारपुर एवं जंगलपुर ग्राम पंचायतों तथा जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत सांगली व केशला में सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक समझाईश दी। सभी संबंधित अधिकारियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत की बैठक लेकर सर्वेक्षण के सुचारू संचालन हेतु कार्य योजना तैयार करने निर्देशित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले में 553 प्रगणक दल एवं 77 पर्यवेक्षक नियुक्ति किये गये हैं। रिजर्व के रूप में 10 प्रतिशत प्रगणक दल 51 एवं 10 प्रतिशत पर्यवेक्षक 13 नियुक्त किये गये हैं। जिला एवं जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। प्रभारी अधिकारी तथा सहायक एवं तकनीकी टीम की नियुक्ति की जा चुकी है। जिला स्तरीय नामांकित 8 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा राज्य स्तर पर प्रशिक्षण के पश्चात जिला स्तर पर पर्यवेक्षकों तथा जनपद स्तर पर प्रगणक दलों का प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया गया है।

विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रगणक दलों द्वारा सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सर्वेक्षण के लिए जारी निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, सांख्यिकी विभाग, खाद्य विभाग, सहकारी बैंक, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित अन्य संबंधित विभाग को जानकारी दलों को उपलब्ध कराई गई है। जिले के लिए पर्याप्त संख्या में सर्वे प्रपत्र वितरित की जा चुकी है। पूरी सर्वेक्षण प्रक्रिया के सुचारू मानिटरिंग के लिए सभी 77 पर्यवेक्षक सेक्टर में जिला व जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। मानिटरिंग के लिए नियुक्त जिला व जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सर्वेक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।