जशपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर एवं हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय नवा रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में कुलसचिव प्रोफेसर श्रीवी.सी. विवेकानंदन के नेतृत्व में एच.एन.एल.यू. प्रो. बोनों क्लब ने 03 अप्रैल 2023 को कलेक्टोरेट मंत्राण कक्ष एवं महारानी लक्ष्मीबाइ कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जशपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शिक्षा का अधिकार एवं महिलाओं के अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्रीमती गीता नेवारे जज कुटुंब न्यायालय जशपुर, श्री अजित कुमार राजभानु अपर सत्र न्यायधीश कुनकुरी, श्री के.पी.सी. भदौरिया अपर जिला न्यायधीश जशपुर, श्री डमरूधर चौहान मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट जशपुर, श्री महेश कुमार राज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर उपस्थित थे।

प्रो. बोनों क्लब की समन्वयक तथा असिस्टेंट प्रोफेसर (विधि) डॉ. बलविनदर कौर ने इस वर्कशॉप का संचालन किया। श्री दीपक कुमार गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर (विधि) तथा प्रो.बोनों   क्षितिज कुजूर, आशुतोष मरकाम, ओम ऊईके एवं वरशुन भान्न ने इस वर्कशॉप में विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। वर्कशॉप के उपरांत विश्वविद्यालय की तरफ से उपस्थित महिलाओं को निशुक्ल्क सैनिटरी पेड का वितरण किया गया एवं विद्यालयों में बच्चो को मानव तस्करी, शिक्षा का अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। कार्याशाला के बाद बच्चां में लेखन सामाग्री एवं चॉक्लेट भी वितरण किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!