अवैध डीजल भंडारण करने वाला आरोपी चढ़ा अकलतरा पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे से 1160 लीटर कीमत 110710/- रुपये किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में
February 25, 2023आरोपी तामेश्वर रत्नाकर के विरूद्ध धारा 41(1-4)/ जा. फ़ौ.,379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
अकलतरा : दिनांक 25 फरवरी 23 को ग्राम परसाही बाना निवासी तामेश्वर रत्नाकर उम्र 46 वर्ष के घर में अवैध रूप से डीजल भंडारण करने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अकलतरा पुलिस द्वारा दबिश दिया गया। जहॉ आरोपी के घर से 29 नग अलग-अलग जरिकेन में कुल 1160 (एक हजार एक सौ साठ) लीटर अवैध डीजल कीमती 1,10,710/- रूपये बरामद किया गया।
आरोपी के द्वारा डीजल कारोबार एवं कब्जे में रखने के संबध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आरोपी तामेश्वर रत्नाकर उम्र 46 वर्ष निवासी परसाहीबाना के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक भगवती खाण्डेकर, आरक्षक राघवेन्द्र घृतलहरे, महिला आरक्षक अंजना लकड़ा एवं सैनिक गजेन्द्र पाटले का योगदान रहा।