बड़ी रकम मिलने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी से एक बलेनो कार की गई जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमांड में  

Advertisements
Advertisements

पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में अपराध क्रमांक 128 /2023 , 138/ 2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, भादवि पंजीबद्ध

नाम आरोपी- राजेंद्र कुमार दिव्य पिता स्वर्गीय श्री शिव बगस उम्र 45 वर्ष निवासी भाद्रपारा बालको हाल मुक़ाम अटल आवास कबीर नगर रायपुर

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ज्योति कुमार सोनी पिता श्री हजारीलाल सोनी निवासी बुधवारी बाजार कोरबा तथा नागेश्वर दास महंत पिता श्री कोदादास महंत निवासी रवि शंकर शुक्ला नगर ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2016-17 से मेवा लाल साहू निवासी चांपा, राजेंद्र दिव्य मनीष दिव्य निवासी बाल्को, भोला निवासी बंजारी ने आरती ग्रुप में ₹1,00,000/- रुपए जमा करने पर 1 वर्ष के अंदर 1,00,00,000/- रुपए मिलेगा कह कर लोगों से छप्पन लाख 35,000/- रुपए जमा कराएं और आज तक किसी प्रकार का रकम लोगों को नहीं मिला। मांगने पर रकम वापस नहीं करने की बात बोल कर मारपीट करने की धमकी देते हैं। उन लोगों के द्वारा आर पी ग्रुप का फर्जी लेटर पैड व आईडी कार्ड भी दिए हैं।

रिपोर्ट पर उपरोक्त धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में शिव धारी चौकी प्रभारी सीएसईबी के नेतृत्व में आरोपी राजेंद्र को उसके निवास स्थान रायपुर से पकड़ कर उसके कब्जे से फर्जी तैयार किए गए दस्तावेज तथा लोगों के रकम से खरीदे एक बलेनो कार को  जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!