किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु ग्रामवार शिविर का आयोजन 03 से 15 अप्रैल तक 

किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु ग्रामवार शिविर का आयोजन 03 से 15 अप्रैल तक 

April 5, 2023 Off By Samdarshi News

कलेक्टर ने विशेष शिविर का आयोजन कर कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की परिधि में लाने के लिए कहा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले के अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड अंतर्गत परिधि में लाने हेतु 03 से 15 अप्रैल 2023 तक ग्रामवार शिविर आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड परिपूर्णता अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन के समस्त संबंधित राजस्व, कृषि, पंचायत, सहकारिता, पशुपालन, मछली पालन, उद्यान विभाग, वित्तीय संस्थाएं आपसी समन्वय स्थापित कर विशेष शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की परिधि में लाने के लिए कहा है। साथ ही अभियान अंतर्गत तैयार किए गए दैनिक प्रगति प्रतिवेदन उप संचालक कृषि को प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामवार किसान क्रेडिट कार्ड परिपूर्णता शिविर कार्यक्रम हेतु विशेष शिविर आयोजन कर राजस्व, पंचायत, कृषि विभाग के समस्त मैदानी अमले, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रा.कृ.वि. अधिकारी, पटवारी, सरपंच व सचिव समिति के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों से अधिक संख्या में किसानों को संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित होने के लिए सूचना देगें।