मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 02 मोटर सायकल व 01 एक्टिवा बरामद, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 02 मोटर सायकल व 01 एक्टिवा बरामद, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

April 6, 2023 Off By Samdarshi News

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मौका पाकर मोटर सायकल करते थे पार, अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की घटना को देते थे अंजाम

अपराध क्रमांक 84/2023 धारा 379, 34 भादवि. एवं इस्तगासा क्रमांक 01/2023 धारा 41 (1-4) जा.फौ./379, 34 भादवि. के अंतर्गत थाना-हरदीबाजार द्वारा की गई कार्यवाही

नाम पता आरोपीगण –

(1) रवि किशन चौहान पिता धीरन लाल चौहान उम्र 23 वर्ष साकिन हरदीबाजार, थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (हा.मु. रंगोले थाना पाली जिला कोरबा)

(2) शिवम दास महंत पिता तिजउ दास महंत उम्र 22 वर्ष साकिन हरदीबाजार थाना हरदीबाजार जिला कोरबा.            

 समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

हरदीबाजार/कोरबा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05 अप्रैल 2023 को प्रार्थी राजेश कुमार मरार पिता काम सिंह मरार निवासी बोईदा थाना हरदीबाजार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 04 अप्रैल 2023 को रात्रि में मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 एवाई 3086 को हरिराम गोदारा कंपनी के वाहन पार्किंग में खड़ा किया था। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 84/2023 धारा 379 भादवि कायम कर हालात से पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री उदय किरण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान आज दिनांक 06 अप्रैल 2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि 02 संदिग्ध व्यक्ति हीरो होण्डा हार्नेट मोटर सायकल में हरदीबाजार में घूम रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना होकर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपीगण रवि किशन चौहान एवं शिवम दास महंत को पकड़ा गया। उक्त मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर गोदारा कंपनी ग्राम रलिया के पार्किंग से चोरी करना बताये।

आरोपीगण रवि किशन चौहान एवं शिवम दास महंत

दोनों आरोपियों से पृथक-पृथक मेमोरेण्डम कथन लेने पर 02 और अन्य चोरी के मोटर सायकल को शिवम चौहान के घर ग्राम हरदीबाजार में छुपाकर रखना बताये, जिससे आरोपियों के निशानदेही पर 02 दो पहिया वाहन जिसमें एक सफेद रंग का एक्टिवा व एक हीरो होण्डा सीडी 100 सफेद रंग से पेंट किया हुआ को बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा उपरोक्त मोटर सायकल एवं एक्टिवा का कोई कागजात नहीं होना बताने पर आरोपियों से उपरोक्त मोटर सायकल एवं एक एक्टिवा जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जिससे आरोपियों का कृत्य धारा सदर 41 (1-4) जा.फौ./379, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध पृथक से इस्तगासा क्रमांक 01/2023 धारा 41 (1-4) जा.फौ.379, 34 भादवि. कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी हरदीबाजार उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा, हायक उपनिरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र शंकर रात्रे, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।