विभिन्न जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर ने ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का किया निरीक्षण
April 6, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा जिले के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज जिले के ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिल निवार्चन अधिकारी ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनो के बॉक्स को खुलवाकर अवलोकन किया तथा उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों को ईव्हीएम संबंधी जानकारी दी।
उप जिला निवार्चन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में जिले के वेयरहाउस में कुल 2 हजार 856 नग बैलेट यूनिट, 1 हजार 949 नग कन्ट्रोल यूनिट एवं 2 हजार 505 नग व्हीव्हीपीएटी मशीन सुरक्षित रखी गई है। निरीक्षण दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, डिप्टी कलेक्टर एवं ईव्हीएम नोडल अधिकारी श्री नीरनिधि नंदेहा, राजनीतिक दलों से श्री प्रदीप सराफ, श्री राधेश्याम सूर्यवंशी, श्री भूनेश्वर सिंह कवंर, जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्वाचन पर्यवेक्षक प्रदीप पाण्डेय, सहायक प्रोग्रामर प्रकाश थवाईत, सहायक ग्रेड-3 गिरीलाल राठौर, डाटा एण्ट्री आपरेटर आकाश शर्मा एवं पुलिस सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे।