महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने लिया संभाग स्तरीय बैठक

Advertisements
Advertisements

प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने किया पोषण अभियान की सराहना

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवसी लखमा ने महिला एवं बाल विकास विभाग के संभाग स्तरीय विभागीय बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित किया। मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने सभी जिलों के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से विभागीय कार्यों की समीक्षा की। साथ ही बस्तर संभाग में आंगनबाडियों के बेहतर संचालन के लिए दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कुपोषण स्तर में कमी लाने के प्रयास, पोषण ट्रेकर एप पर एंट्री करवाने, रियल टाइम डेटा मैपिंग, नए प्रदाय किये गए मोबाईल के संचालन के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था, सहायिका-कार्यकर्ता भर्ती सहित अन्य विषय पर चर्चा की।

प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने पोषण अभियान के तहत बस्तर संभाग के जिलों में लाए कुपोषण में कमी की सराहना किए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के लिए इस वर्ष के बजट में प्रवधान किया गया है। इसलिए सभी कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इस अवसर पर विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मिथलेश स्वर्णकार, इंद्रावती नदी बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा,  श्रमिक कल्याण कर्मकार मंडल के सदस्य श्री बलराम मौर्य, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक श्रीमती दिव्या मिश्रा सहित संभाग के सभी जिलों के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!