आईपीएस पुष्कर शर्मा ने जवानों से मिलकर जाना कुशलक्षेम; हर प्रकार के समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

आईपीएस पुष्कर शर्मा, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर आकस्मिक निरीक्षण के लिये रक्षित केन्द्र नारायणपुर पहुंचे जहां उन्होने रक्षित केन्द्र के कार्यो की समीक्षा करते हुए सुरक्षा मानदण्डों का जायजा लिया। इसके बाद श्री शर्मा ने रक्षित केन्द्र में तैनात नक्सल हिंसा में घायल जवानों, शहीद परिवार एवं अनुकंपा नियुक्त जवानों सहित शारीरिक रूप से असक्षम व गंभीर रूप से बीमार जवानों से व्यक्तिंगत रूप से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण कराने तथा हर संभव विभागीय मदद प्रदान करने की आश्वासन दिया। इसके साथ ही जवानों को ड्यूटी के लिये तत्पर रहने, विभागीय अनुशासन का पालन करने, साफ सुथरी वर्दी धारण करने तथा नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने का हिदायत दिया गया। अंत में श्री शर्मा द्वारा शारीरिक रूप से असक्षम एवं बीमार जवानों को रक्षित केन्द्र स्थित “शहीद श्री मूलचंद कंवर कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र” में कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने हेतु वरिष्ट अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार साव और रक्षित निरीक्षक श्री सोनू वर्मा सहित रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों सहित लगभग 70 से अधिक जवान मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!