कलेक्टर ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले को राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर सभी संबंधित राजस्व अधिकारियों को किया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत राजनांदगांव जिले को राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर सभी संबंधित राजस्व अधिकारियों को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले को कोटपा अंतर्गत एक माह में 92 चालानी कार्रवाई से बढ़ाकर 1000 से अधिक चालानी कार्रवाई के लिए पुरस्कृत किया गया है। कलेक्टर ने इस सम्मान के लिए राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जिलेवासियों को हार्दिक बधाई दी है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। राजस्व एवं पुलिस विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी इस कार्यक्रम में विशेष सहभागिता रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तम्बाकू एवं अन्य मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण कुमार वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव श्री सुनील कुमार नायक,  तहसीलदार राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री राजू पटेल,तहसीलदार लालबहादुर नगर श्री भूपेन्द्र कुमार नेताम, तहसीलदार छुरिया श्री अनुरिमा टोप्पो, तहसीलदार डोंगरगांव श्री कोमल धु्रव, नायब तहसीलदार राजनांदगांव सुरेखा वर्मा, नायब तहसीलदार राजनांदगांव देविका, नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्री रामनरेश पटेल, नायब तहसीलदार छुरिया श्री भरत लाल, नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री विजय कुमार साहू को सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!