दहेज के नाम पर प्रताडित कर आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाली दो माह से फरार ननद एवं सास हुई गिरफ्तार,

दहेज के नाम पर प्रताडित कर आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाली दो माह से फरार ननद एवं सास हुई गिरफ्तार,

April 11, 2023 Off By Samdarshi News

एसडीओपी चंद्रशेखर परमा एवं थाना बलौदा पुलिस ने की कार्यवाही

आरोपियों के विरूद्ध धारा 304 बी, 34 भादवि के अंतर्गत बलौदा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका शिवानी कुर्रे पति रितेश कुर्रे उम्र 19 वर्ष साकिन ठडगाबहरा की मर्ग जांच पर मृतिका नव विवाहिता होने एंव उनके माता पिता एंव गवाहों के कथन पर से पति – रितेश कुर्रे, सास- खीख बाई, ससुर – रामकिशून, ननंद, डेढ सास – रजनी बाई कुर्रे के द्वारा दहेज कम लाने एंव मायके से नगदी 5 लाख रूपये लाने को लेकर मृतिका को मारपीट कर प्रताडित करना एंव दिनांक 19 दिसंबर 2022 को शाम करीबन 06:00 बजे उसके पति द्वारा मृतिका को उसके मायके से अपने साथ अपने मोटर सायकल में बैठाकर बलौदा लाया। उसके पति द्वारा मृतिका को उसके पिता एंव माता जी द्वारा दोनों का रिश्ता को अपना नही कहते हुये मृतिका शिवानी कुर्रे चुहा मार दवा पी ली थी तथा मृतिका को लेकर उसके मायके छोड दिया जहां पर पीड़िता के ज्यादा तबियत खराब होने पर उसके माता पिता एंव उसके पति रितेश कुर्रे को बुलाकर उसी के गाडी मोटर सायकल से शासकीय अस्पताल बलौदा ले गये।

वहां से रिफर करने पर शासकीय जिला अस्पताल जाजंगीर लेकर गये, वहां से भी रिफर करने पर सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले गये, वहां ठीक से ईलाज नही होने पर लाईफ केयर अस्पताल बिलासपुर लेकर गये, जहां पर उपचार के दौरान दिनांक 19 दिसंबर 2022 को 06:00 बजे मृतिका शिवानी कुर्रे की मौत हो गयी। मृतिका शिवानी की मौत उसके उसके पति रितेश कुर्रे, सास – खीख बाई, ससुर रामकिशुन, ननंद, डेढसास – रजनी बाई कुर्रे के द्वारा दहेज कम लाने एंव मायके से नगदी 5 लाख रूपये लाने की बात पर से प्रताडित होकर आत्महत्या करना पाया गया। मृतिका शिवानी कुर्रे के द्वारा जहर पीने से होना पाया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। फरार आरोपिया सास खीखबाई उर्फ फुलेश्वरी कुर्रे पति रामकिशुन कुर्रे उम्र 42 वर्ष सा. वार्ड नं. 01 ठडगाबहरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा एवं डेढ़ सास श्रीमति रजनी निराला पति सुरेन्द्र निराला उम्र 25 वर्ष साकिन कदमहाखार मानिकपुर कोरबा जिला जांजगीर-चांपा दिनांक घटना से फरार थी, जिसे दिनांक 10 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा, थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक विजय निराला, महिला आरक्षक 932 करूणा खैरवार का सराहनीय योगदान रहा।