जिला प्रशासन द्वारा जिले की बालिकाओं के लिए 18 माह का रोजगारोन्मुखी आवासीय कौशल प्रशिक्षण किया जा रहा है प्रारंभ, युवतियों के लिए प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisements
Advertisements

लाइवलीहुड कालेज जशपुर में दिया जाएगा प्रशिक्षण

इच्छुक छात्राएं शिविर में उपस्थित होकर पंजीयन तथा आनलाइन परीक्षा दे सकती है

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : जिला प्रशासन जशपुर द्वारा जिले की युवतियों के लिए 18 माह का आवासीय रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में प्रारंभ होने जा रहा है। इस प्रशिक्षण में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाईनिंग, मैनेजमेंट (एच.आर.एवं ऑपरेशन), फाइनेंस तथा अकाउटिंग एवं एजुकेशन के कोर्स हैं। सभी कोर्स मिलाकर कुल 150 सीट उपलब्ध है। 10 वीं पास लड़कियाँ इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकती हैं। कोर्स में भाग लेने के लिए स्ट्रीम (विज्ञान, कला, वाणिज्य आदि) की कोई बाध्यता नहीं है। प्रशिक्षण केवल 17 से 29 वर्ष आयु की छात्राओं/युवतियों के लिए है, प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ उपलब्ध है। सभी छात्राओं के लिए यह प्रशिक्षण एवं आवासीय सुविधा जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज बालिका छात्रावास में पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में मूल कोर्स के साथ-साथ स्पोकन इंग्लिश, लीडरशिप एवं पर्सनलटी डेवलपमेंट भी सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी युवतियों को 15000-40000 तक आय के रोजगार Mintree, KPMG जैसे कंपनियों में प्लेसमेंट सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जशपुर जिले के आपके निकटतम महाविद्यालय अथवा जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में संपर्क कर सकते हैं, हेल्प लाईन नंबर9207284349 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इस प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए विकासखंड स्तरीय मोबलाईजेशन शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 17 अप्रैल  2023 एवं 18 अप्रैल 2023 को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, जशपुर (छ.ग.) में मोबलाईजेशन शिविर पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक किया गया है। इच्छुक छात्राएँ शिविर में उपस्थित होकर पंजीयन तथा ऑनलाईन परीक्षा दे सकती हैं एवं उक्त प्रशिक्षण से जुड़ सकती है। केवल 150 सीट उपलब्ध होने के कारण प्रथम पंजीयन को प्रथम प्राथमिकता दी जावेगी। अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठावें।

error: Content is protected !!