रेलवे : संरक्षा के 6 सजग प्रहरियों को मंडल रेल प्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

रेलवे : संरक्षा के 6 सजग प्रहरियों को मंडल रेल प्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

April 18, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं | इसके साथ ही सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता कर संरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले संरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है |

इसी संदर्भ में विगत दिनों अपनी ड्यूटी के दौरान तकनीकी दिक्कतों की पहचान कर   असामान्य परिस्थिति को भाँपते हुये अविलंब सर्वसंबंधितों को सूचना देकर संभावित दुर्घटना को टालने वाले तथा तकनीकी खराबी के कारण लाइन में खड़ी गाड़ी में सजगता के साथ कार्य करते हुये आवश्यक सुधार कर ब्लॉक सेक्शन को क्लियर करा कर संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोको पायलट बिलासपुर श्री लोकेशधर दीवान, सहायक लोको पायलट बिलासपुर श्री जय कुमार, लोको पायलट शहडोल श्री मनोज यादव, सहायक लोको पायलट शहडोल श्री आकाश, ट्रेन मैनेजर शहडोल श्री राकेश कुमार सोनकर एवं यातायात सहायक नौरोजाबाद श्री कमल कुमार को संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया ।  

मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने इन सभी संरक्षा के सजग प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी सजगता भरे कार्य की प्रशंसा की गई तथा प्रोत्साहित किया गया| इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर, श्री देवराज सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे |