बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन : बाल विवाह को दूर कर शिक्षा का दीप जलाएं नारे के साथ निकली गई रैली

बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन : बाल विवाह को दूर कर शिक्षा का दीप जलाएं नारे के साथ निकली गई रैली

April 18, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन,जय हो जशपुर व रानी दुर्गावती फाउंडेशन के विशेष तत्वधान में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रौनी में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों को बाल विवाह अपराध है इसके बहुत ही दुष्परिणाम होते हैं तथा इन सभी से बचाव के उपाय समस्त जानकारी दी गई साथ ही उनको 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के विषय में बताकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में रैली का आयोजन कर बाल विवाह को दूर कर शिक्षा का दीप जलाएं नारे के माध्यम से बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से लेकर रौनी चौक तक रैली का आयोजन कर नारे लगाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में जय हो जशपुर के जिला समन्वयक अनिल बघेल, मोहर सिंह शास्त्री व्याख्याता शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अवधूत प्रजापति समन्वयक अंजेला तिर्की,सत्य प्रकाश यादव पुशनी बाई, शालिनी गुप्ता अंजनी पूनम मनीषा काजल रोशनी नीलेश जय हो वॉलिंटियर व रानी दुर्गावती फाउंडेशन की टीम उपस्थित रहे व कार्यक्रम में सहभागिता निभाएं।