जशपुर कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारी, जिला डाटा प्रबंधक और अस्पताल सलाहकार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

जशपुर कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारी, जिला डाटा प्रबंधक और अस्पताल सलाहकार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

April 18, 2023 Off By Samdarshi News

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु), डाटा प्रबंधन और अस्पताल प्रबंधन के क्षेत्र में सक्रिय योगदान रहा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य  विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला चिकित्सालय जशपुर के चिकित्सा अधिकारी, जिला डाटा प्रबंधक और अस्पताल सलाहकार को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार रात्रे के द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) योजनान्तर्गत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 43 बच्चों के लिए सक्रिय पहल किया गया। जिसके  फलस्वरूप सभी बच्चों का सफल ऑपरेशन हो पाया।

इसी प्रकार जिला डाटा प्रबंधक श्री निरंजन प्रसाद गुप्ता के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला जशपुर के प्रबंधक में डाटा प्रबंधन, डाटा एनालिसिस, डाटा मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग का कार्य सुचारू रूप से किया गया साथ ही अस्पताल सलाहकार श्री राजेश कुमार कुरील का जिला अस्पताल के अस्पताल प्रबंधन, कायाकल्प योजना, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक एवं लक्ष्य कार्यक्रम के सुचारू संचालन में योगदान प्रशंसनीय है। इस हेतु कलेक्टर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी शासन की समस्त महत्वाकांक्षी योजनाओं में अपना सक्रिय योगदान की देने अपेक्षा की है।