जशपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न, बैठक में 21 ऋण आवेदनों को किया गया अनुसंशित
November 22, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभाकक्ष में आज मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में योजनांतर्गत आवेदकों को व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए प्राप्त ऋण आवेदनों पर अनुसंशा की गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री एम एस पैंकरा, लीड बैंक अधिकारी श्री पी.ओड़ेया जिला रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह सहित अन्य बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने सभी आवेदकों को योजना के अंतर्गत बैंक किश्त, सब्सिडी के सम्बंध में जानकारी देते हुए आवेदकों से स्वरोजगार के लिए प्रारम्भ किये जाने वाले व्यवसाय की जानकारी ली। जिसमें किराना, कपड़ा दुकान, सिलाई सेंटर, सेंटरिंग प्लेट, सहित अन्य व्यवसाय संचालन के लिए ऋण आवेदन शामिल है। बैठक में कुल 31 ऋण आवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए जिनमे 21 आवेदनों को अनुसंशित किया गया। योजना के तहत बैंक द्वारा पात्र हितग्राहियों को 2-2 लाख का ऋण प्रदान किया जाएगा। अनुसंशित आवेदनों को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा आगे की कार्यवाही के लिये संबंधित बैंको को प्रेषित किया जाएगा।