17+ एवं जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिक मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं नाम, मताधिकार का प्रयोग हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने जशपुर प्रशासन ने की अपील
April 19, 2023मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने एवं संशोधन हेतु ऑनलाईन या ऑफलाईन कर सकते हैं आवेदन
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग.रायपुर के निर्देशानुसार निकट भविष्य में होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा के आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए 17$ एवं जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, ऐसे नागरिक जिसका मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं है। वो मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने एवं संशोधन हेतु ऑनलाईन या ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाईन आवेदन हेतु वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप या https://Voters.eci.gov.in का उपयोग कर फार्म-6 भरकर नाम जुड़वा सकते हैं तथा फार्म-8 भरकर ईपिक कार्ड में संशोधन, स्थानांतरण, डुप्लीकेट ईपिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं तथा ऑफलाईन आवेदन हेतु अपने मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. से संपर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के ऐसे नागरिक जिनका मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं है तथा जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से डिलीट हो गया है। उनसे आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अपील की गई है।