पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सह सचिव विजय जांगिड़ ने रायपुर संभाग की बूथ कमेटियों की गठन की समीक्षा किया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सचिव विजय जांगिड़ ने रायपुर संभाग के विधायकों, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक लिया। बैठक में सभी ब्लॉकों में बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा किया गया। जिन ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने क्षेत्र के बूथ कमेटियों की सूची को जमा किया। उनका वहीं पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने फोन करके भौतिक सत्यापन किया। अभी तक जिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने अपने क्षेत्र की बूथ कमेटियों का गठन नहीं किया है उनसे कहा गया है कि 28 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से बूथ कमेटियों का गठन कर प्रदेश कांग्रेस को जमा करें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जिन ब्लॉकों में बूथ कमेटियों का गठन समय पर नहीं होगा वहां पर पीसीसी पदाधिकारी भेजे जायेंगे। मई माह के प्रथम सप्ताह से बूथ कमेटियों के प्रशिक्षण का काम शुरू किया जायेगा।

बैठक में सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक धनेन्द्र साहू, विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, विधायक लक्ष्मी ध्रुव, विधायक द्वारिकाधीश साहू, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, बूथ कमेटी के प्रभारी महासचिव अरूण सिसोदिया, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री सुमित्रा धृतलहरे, महामंत्री राजेन्द्र साहू, महामंत्री रणजीत कोसरिया, जिला अध्यक्षगण उधोराम वर्मा, हितेन्द्र ठाकुर, भाव सिंह साहू, ब्लॉक अध्यक्षगण भूषणलाल साहू, कैलाश प्रजापति, भोला जगत, आशीष शर्मा, रामप्रसाद वर्मा, विक्रम गिरी, नवीन चंद्राकर, प्रशांत ठेंगड़ी, दीपा बग्गा, अरूण जंघेल, विद्याभूषण सोनवानी, सुनिता शर्मा, भुनेश्वर सिंह वर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार नायक, योगेन्द्र सोलंकी, संजय सोनी, माधो साहू उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!