कड़ेमेटा कैम्प से नक्सल विरोधी अभियान हेतु निकली पुलिस पार्टी, बड़ेबुरगुम में मिला 5 कि.ग्रा. वजनी प्रेशर कुकर आई.ई.डी.,नारायणपुर पुलिस के द्वारा आई.ई.डी. डिटेक्ट कर नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया

Advertisements
Advertisements

नारायणपुर डीआरजी, जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी 45वीं वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही, मामला थाना छोटेडोंगर क्षेत्र का

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। कड़ेमेटा से डीआरजी, जिला पुलिस बल, एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु क्षेत्र में रवाना हुई थी। दौरान सर्चिंग गस्त के कड़ेनार-कड़ेमेटा मुख्य मार्ग पर ग्राम बड़ेबुरगुम में मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर एक प्रेशर कुकर आई.ई.डी. मिला। जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए नष्टीकरण की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। मौके पर बीडीएस टीम के द्वारा क्षेत्र में डी-माईनिंग की कार्यवाही कर बरामदशुदा प्रेसर कुकर आई.ई.डी. को सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया। उक्त प्रेशर कुकर आई.ई.डी. बम जिसका अनुमानित वजन लगभग 5 कि.ग्रा. था। मामले में थाना छोटेडोंगर में माओवादियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आई.ई.डी. के उक्त नष्टीकरण की कार्यवाही में डीआरजी, जिला पुलिस बल एवं आई.टी.बी.पी. 45 वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!