महानदी जल बटवारे को लेकर जस्टिसों ने किया दौरा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

छ.ग. राज्य एवं उड़ीसा राज्य के मध्य महानदी जल बटवारे को लेकर चल रहे न्यायालयीन प्रकरण के अंतर्गत गठित महानदी जल विवाद अभिकरण के अध्यक्ष जस्टिस श्री ए.एम. खानविलकर एवं सदस्य जस्टिस श्री रवि रंजन, जस्टिस श्रीमती इन्द्रमीत कौर, जस्टिस श्री ए.के. पाठक का ने प्रथम चरण का आज धमधा विकासखण्ड के ग्राम टेमरी का दौरा किया। साथ ही न्यायाधीशों द्वारा टेमरी लघु सिंचाई योजना का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर छ.ग. राज्य के जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अनबलगन पी., कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, प्रमुख अभियंता श्री इन्द्रजीत उईके, जल संसाधन श्री राकेश नगरिया, मुख्य अभियंता महानदी जलाशय परियोजना श्री समीर जार्ज, मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर श्री दिनेश कुमार भगोरिया, अधीक्षण अभियंता श्री सुरेश कुमार पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता एवं उड़ीसा राज्य से जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा दुर्ग जिले के अन्य विभागो के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!