66 वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने फाइनल मैच जीतकर हासिल किया गोल्ड मेडल

66 वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने फाइनल मैच जीतकर हासिल किया गोल्ड मेडल

April 26, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड की स्थापना के 95वें वर्षगांठ पर आयोजित 66 वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता । यह प्रतियोगिता दिनांक 10 से 22 अप्रैल’ 2023 तक आयोजित किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इस विजेता टीम में 16 खिलाड़ी शामिल थे । टीम के मुख्य प्रशिक्षक भूपेन्द्र पाण्डेय सहायक प्रशिक्षक एम. हक तथा टीम के कप्तान शिवेंद्र सिंह  थे ।

66 वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता में अलग-अलग रेलवे के कुल 28 टीमों ने भाग लिया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने क्वार्टर फाइनल में ईस्ट कोस्ट, भूबनेश्वर की टीम, सेमीफाइनल में दक्षिण पश्चिम रेलवे की टीम तथा फाइनल मैच में उत्तर रेलवे, दिल्ली की मेजबान टीम को उन्ही के मैदान पर भारी अंतरो से एकतरफा मात देकर गोल्ड मेडल हासिल किया । इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी मोहित राऊत ने बेस्ट बालर का खिताब जीता ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि आज इन सभी खिलाड़ियों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रोशन किया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों एवं टीम प्रबंधन को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार एवं अधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनायें दी गई ।