भगवान भरोसे है फरसाबहार का तहसील कार्यालय : आम जनता हो रही है परेशान, कार्यालय से साहब, बाबू सब गायब !

Advertisements
Advertisements

विगत दो माह से चल रहा है अव्यवस्था का वातावरण, बिना काम हुए वापस लौट रहे ग्रामीण

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी/फरसाबहार : जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील कार्यालय की कार्यप्रणाली भगवान भरोसे चल रही है। क्षेत्र के कांग्रेसी नेता पूरन वर्मा ने बताया कि तहसीलदार कमलेश मिरी के स्थानांतरण के बाद से विगत दो माह से फरसाबहार तहसील कार्यालय में कार्यालयीन समय पर कार्यालय से साहब, बाबू सब गायब रहते है। यंहा तक की तहसीलदार का रीडर भी नही रहता है। क्षेत्र की आम जनता सुबह से शाम तक कार्यालय परिसर में बैठ कर काम न होने से निराश होकर अपने घर चले जा रहे है। किसी भी बात का संतोषजनक जवाब तक नही मिल पा रहा है। सरकार आम जनता की सुविधा के लिए नित नए नियम ला रही है। कई अभियान भी चलाये जा रहे हैं कि लोगों को घर बैठे सुविधा उपलब्ध हो, किंतु फरसाबहार तहसील कार्यालय की स्थिति तो कुछ और ही दास्तां बयां कर रही है। इस कार्यालय के संबंध कई बातें जनचर्चा के किस्से बन रहे है।

विदित हो कि फरसाबहार तहसील अंतर्गत 58 ग्राम पंचायत व 99 गांव है। तहसील मुख्यालय से कई गांव की दूरी 30 से 40 किलोमीटर की है। जिसमें ग्रामीण इतनी दूरी तय करके आता है और बिना काम हुए वापस लौट जाता है। जबकि इस तहसील के अंतर्गत 3 उप तहसील भी है, जंहा कभी कोई काम हो ही नही रहा है। सबसे बड़ी विडंबना का विषय यह है कि इतनी बड़ी तहसील की जबाबदारी नए नायाब तहसीलदार को सौंप दी गई है, जिनके पास अनुभव और समय दोनों का अभाव है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!