अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही : अवैध शराब परिवहन करने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
April 29, 2023आरोपी के कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब की गई बरामद
आरोपी धरमवीर कर्ष निवासी सलखन के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
शिवरीनारायण : दिनांक 28 अप्रैल 23 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम सलखन चण्डीपारा निवासी धरमवीर कर्ष टीवीएस एक्सल सुपर हेवी ड्युटी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 एम 9453 में कंचदा शराब भठ्ठी से शराब लेकर बिक्री करने हेतु जा रहा है। जिसे रास्ते में रोककर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 40 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमएल कुल 07 लीटर 200 एमएल कीमत 3200/-रूपये को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 183/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी धरमवीर कर्ष उम्र 40 वर्ष निवासी सलखन चण्डीपारा को दिनांक 28 अप्रैल 23 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल दाखिल किया गया। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय थाना शिवरीनारायण के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार कैवर्त्य, आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक द्वारिका प्रसाद साहू एवं आरक्षक लीलाराम साहू का सराहनीय योगदान रहा।