सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में 46 लोग मानसिक विकारों से पीड़ित पाए गए

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में 46 लोग मानसिक विकारों से पीड़ित पाए गए

April 29, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जशपुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में मानसिक विकार के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 46 लोग मानसिक विकारों से पीड़ित पाए गए।

जिसमें साइकोसिस- 15, बाइपोलर मूड डिसऑर्डर- 5, डिप्रेशन- 8, एंग्जाइटी- 8,  सब्सटेंस यूज डिसऑर्डर- 10 को फार्माकोलॉजिकल और साइकोथेरेप्यूटिक ट्रीटमेंट दिया गया। डॉ. डी. के. अग्रवाल (चिकित्सा विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी एनएमएचपी), डॉ. कोमल जायसवाल (विजिट-चिकित्सा अधिकारी) डॉ. अबरार उज़ ज़मान खान (मनोवैज्ञानिक एवं प्रभारी कार्यक्रम सलाहकार, एनएमएचपी) ने अपनी विशेषज्ञता के अनुसार सेवाएं दीं।  एनएमएचपीजशपुर के एक अन्य टीम सदस्य-श्रीअविनाश द्विवेदी (सचिव सहायक) और श्री निर्जन माणिक (निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी- एनएमएचपी) ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का  हुआ आयोजन।