नरेगा पीओ, टीए एवं महिला बाल विकास अरसेटी का जिला पंचायत सीईओ ने ली बैठक, मानसून में अधिक से अधिक वृक्षारोपण रोपण किए जाने के  दिए निर्देश

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया गया सम्मानित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला पांचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने नरेगा पीओ, टीए और महिला बाल विकास, आरसेटी की जिला पंचायत सभागार में ली। उन्होंने मानसून में वृक्षारोपण अधिक से अधिक लगाने एवम संरक्षण की सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने  कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में सभी ने अच्छा कार्य का प्रदर्शन किया। जिसमे गाँव में नरेगा से बाड़ी को बढ़ावा दिया गया जिससे सुपोषण को बढ़ावा मीला है। उन्होंने  आधार आधारित ही भुगतान करने के निर्देश दिए। आरएसईटीआई – से साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जानकारी दिया गया। साथ ही एफआरए हितग्रही को ज्यादा से ज्यादा काम देने कहा। उन्होंने  ब्लॉक स्तर पर सुशासन के दस्तावेजों को मेंटेन करते हुए  नदी के किनारे में वृक्षारोपण के लिए अभियान भी चलाया जाय। बैठक में  अच्छा काम करने वाले अधिकारी को अवॉर्ड दे कर  सम्मान्नित किया गया ।

error: Content is protected !!