जशपुर : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध किए गए निरस्त
April 29, 2023कलेक्टर ने कार्य में प्रगति लाने एव क्रियान्यवित कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी हेतु किया निर्देशित
निरस्त अनुबंध के विरूद्ध कुल 376200 रूपये की राशि राजसात की गई
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जशपुर की बैठक 11 अप्रेल 2023 में लिये गये निर्णय अनुसार ठेकेदारों द्वारा 90 दिवस बीत जाने के उपरान्त भी कार्य प्रारम्भ नही किये जाने वाले ठेकेदारों मैसर्स इजाईल वर्क्स प्रा.लि. का एक अनुबंध एवं मैसर्स जय माता दी कंस्ट्रक्शन के दो अनुबंधित कार्यादेश निरस्त करने की कार्यवाही की गई।
निरस्त अनुबंध के विरूद्ध 76900 रूपये एवं 180300 रुपए राशि राजसात करने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार कलेक्टर एवं अध्यक्ष डॉ रवि मित्तल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार जिले में धीमी प्रगति एवं गुणवत्ताहीन कार्यों के लिए मैसर्स आर.एस. मिश्रा एवं मैसर्स सुनील कुमार गुप्ता के अनुबंध निरस्त किये गये। जिसके विरूद्ध 55000 रुपए एवं 64000 रुपए राशि कुल 376200. रूपये राजसात की गई है।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जशपुर द्वारा प्रत्येक 15 दिवस में कार्यों के समीक्षा करते हुये कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया जाता है। क्रियान्यवित कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष रूप से निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है। कार्य में विलम्ब के लिये किसी भी प्रकार की लापरवाही मान्य नही की जा रही है एवं तत्काल कार्यवाही कर कार्य में प्रगति लाई जा रही है।